बरेली : वेल्डिंग की दुकान में रखा कंप्रेसर फटा, दुकानदार घायल, अफरा-तफरी का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। वेल्डिंग की दुकान में हवा भरते समय कंप्रेसर फट गया। जिससे दुकानदार घायल हो गया। दुकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। घायल दुकानदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रहने वाले राजन (44) जोगी नवादा मेला ग्राउंड के पास वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। आज सुबह कंप्रेसर से हवा भर रहा था। इस दौरान कंप्रेसर फट गया। कंप्रेसर फटने से राजन घायल हो गए और दुकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग हैरान थे कि आखिर इतनी तेज धमाका हुआ कहां। वहीं, घायल राजन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली : कैंफर स्टेट कॉलोनी के स्ट्रीट लाइट की सप्लाई विद्युत विभाग ने काटी, अंधेरे में डूबीं सड़कें

संबंधित समाचार