Premier League : Marcus Rashford के गोल से जीता Manchester United, बार्सिलोना ने रियाल मैड्रिड को हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंजेमा की हैट्रिक, बार्सिलोना को हराकर रियाल मैड्रिड कोपा कप के फाइनल में

मैनचेस्टर। मार्कस रैशफोर्ड ने विश्वकप के बाद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रैंटफोर्ड को 1-0 से हराकर खुद को चैंपियंस लीग में जगह बनाने की दौड़ में शामिल कर दिया। 

इंग्लैंड के फॉरवर्ड रैशफोर्ड ने 28वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से मैनचेस्टर यूनाइटेड के 28 मैचों में 53 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज न्यूकासल की बराबरी पर पहुंच गया है। न्यूकासल ने एक अन्य मैच में वेस्ट हैम को 5-1 से करारी शिकस्त दी। वह अभी मैनचेस्टर यूनाइटेड से गोल अंतर में आगे है।

ईपीएल में खिताब के लिए आर्सेनल और मैनचेस्टर सिटी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। इन दोनों के बाद चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 

बेंजेमा की हैट्रिक, बार्सिलोना को हराकर रियाल मैड्रिड कोपा कप के फाइनल में
बार्सिलोना। करीम बेंजेमा की एक और हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से करारी शिकस्त देकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। यह 1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है जबकि रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया। रियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की।

बार्सिलोना ने पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में केवल ड्रा की जरूरत थी। लेकिन बेंजेमा के शानदार खेल के सामने बार्सिलोना की एक नहीं चली। रियाल मैड्रिड की तरफ से बेंजेमा के अलावा विनीसियस जूनियर ने भी गोल दागा। रियाल मैड्रिड छह मई को होने वाले फाइनल में सेविले में ओसासुना से भिड़ेगा जिसने एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 के कुल अंतर से हराया था।

ये भी पढ़ें :  World Cup 2023 : केन विलियमसन को करानी होगी सर्जरी, वनडे विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराया

संबंधित समाचार