Video : बरेली में साध्वी प्राची बोलीं- मुस्लिम बहन-बेटियां हिंदू लड़कों से करें शादी तो होंगे कई फायदे, पीर फकीर हैं साईं...भगवान नहीं
बरेली। यूपी के बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर वापसी के बयान पर कहा कि हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण व बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। अब तो एक बाल से ही डीएनए जांच हो जाती है। जो बहन-बेटियां तपती दोपहरी के 50 डिग्री तापमान में काले लिबास में समय काटती हैं, उनके लिए खुला ऑफर है। वह बेटियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे। वे खुशहाल जिंदगी जी सकेंगी। उन्हें न काले लिबास में रहना होगा और न ही तीन तलाक व हलाला झेलना पड़ेगा।
बरेली में मीडिया से मुख़ातिब होतीं साध्वी प्राची @Sadhvi_prachi pic.twitter.com/CH2smeRW9A
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 6, 2023
धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा पर दिए बयान का भी साध्वी प्राची ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा पीर फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र शास्त्री ने साईं को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 6, 2023
