रायबरेली: चैत्र पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली ,अमृत विचार। चैत्र मास की पूर्णिमा पर गुरुवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ दान दक्षिणा भी दिया है।
       
जनपद के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ , गोकना , पूरे तीर आदि स्थानों पर प्रातः काल से ही लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। ऊंचाहार के गोकना  गंगा घाट पर बुधवार शाम से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर रात भर गंगा तट पर ही रुके हुए थे। यह श्रद्धालु गुरुवार की प्रात गंगा स्नान करने के बाद अपने घर को रवाना हुए हैं ।गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र दिवेदी ने बताया कि करीब एक लाख लोगों ने गंगा स्नान किया है।
    
उधर डलमऊ गंगा के तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। बृहस्पतिवार को चैत्र माह की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। श्रद्धालु ने एक दिन पूर्व गंगा तट पर पहुंच गए थे। इसके पश्चात रात्रि में स्नान घाटों पर ढोल नगाड़ों की धूम में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाये। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होने के बाद  पूर्णिमा पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भगवान श्री सत्यनारायण की व्रत कथा सुनी। इसके साथ ही स्नान घाटों के पास स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी।  सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच सड़क घाट ,वीआईपी घाट, रानीजीका शिवाला घाट, पक्का घाट ,संकट मोचन घाट, पथवारी  घाट, महावीरन घाट, वरूड्डा घाट, छोटा मठ  व  बड़ा मठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ में मौजूद रही। यहां  पर स्नान करने के लिए जनपद के महाराजगंज, बछरावां, हैदरगढ़, बाराबंकी ,सुल्तानपुर, फैजाबाद सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु अपने निजी वाहनों एवं सरकारी बस, टैक्सी का सहारा लेकर डलमऊ गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे।

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 : नगर कोतवाल के रूप में पूजे गए बजरंगबली, हुआ सुंदरकांड का पाठ

संबंधित समाचार