हरदोई में धूमधाम से हुआ हनुमान जन्मोत्सव, सोहर गीत गाकर दी गई बधाइयां
हरदोई, अमृत विचार। श्री राम जानकी मंदिर नवीन गल्ला मंडी में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से भक्तों का आना प्रारंभ हो गया । भक्तों ने हनुमान जी का पूजन अर्चन कर के अपने परिवार की कुशलता व सुख समृद्धि शांति के लिए से हनुमान जी से प्रार्थना की। भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया । सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया । हनुमान जी का पूजन व महाभिषेक दूध, दही, घी, मधु, चीनी व पंचामृत से स्नान कराया गया ।
आचार्य पुजारी मैथिली शरण शास्त्री शास्त्री ने पूजन संपन्न कराया। दोपहर 12 बजते ही घंटा नगाड़ा के बीच जन्म की महा आरती प्रारंभ हुई । हनुमान जी महाराज की स्तुति, बधाई तथा सोहर का गान हुआ।
चलो घर केशरी कपिके बधाई गाइए कसके। दूसरा पद जीए सुत तेरो केसरी रानी। होए सपूत दूत सियावर को राम रसिक रस सानी जीए सुत तेरो केसरी रानी ।।उसके बाद जियो जियो महारानी अंजनी तेरो लाल। राम रंगीले परम हठीले महाप्रभु प्रगटेउ तेरे बाल जैसे भजनों का गायन हुआ ।प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, संजीव गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कैलाश गुप्ता, खुशीराम गुप्ता, राकेश शुक्ला, आदित्य गुप्ता, आरके मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनिल बालामऊ ,सुरेश दीक्षित , विनोद गुजराती, अरविंद बेनीगंज, रामदास गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, गिरजा शंकर गुप्ता सहित अनेक भक्त मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: चैत्र पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नत
