पीलीभीत: साहब, अब भू-माफिया काट ले गया बोई फसल, प्रदर्शन कर मांगा न्याय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सदर तहसील पहुंचे किसानो ने एसडीएम से की शिकायत, अभी चंद दिन पहले ही राज्यमंत्री को भी दे चुके ज्ञापन

पीलीभीत, अमृत विचार। जादोपुर गांव में कथित भू-माफिया के द्वारा किसानों की जमीन कब्जा करने के मामले में अभी चंद दिन पहले ही राज्यमंत्री से शिकायत की गई थी। इसके बाद अब दर्जनों किसानों की बोई गई फसल को चोरी से काटने के आरोप लगाए गए हैं। तहसील पहुंचकर किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम सदर से मामले की शिकायत की। इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को भी दी गई है।

एसडीएम और कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में किसानों ने बताया कि उनकी जमीन सदर तहसील क्षेत्र के जादौपुर गांव में है। इस पर गेहूं की फसल कट गई थी। उस फसल को काटने ही वाले थे। मगर, बुधवार रात कथित भू-माफिया ने समस्त किसानों की फसल को दबंगई के बल पर कटवा लिया। अब पीड़ित परिवारों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। परिवार के भरण पोषण के लाले पड़ गए हैं। लगातार यह धमकी दी जा रही है कि अगर खेत पर आए तो जान से मारकर दफना दिया जाएगा।

पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। जब किसानों ने एकजुट होकर विरोध जताया तो आरोपी सांप्रदायिक दंगा कराने की धमकी देने लगा। आरोपी को भू-माफिया घोषित करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। साथ प्रदर्शन भी किया। शिकायत करने वालों में चंद्रप्रकाश, पंकज कुमार, संजय, गोपालख् अजय, पूनम सक्सेना, राजीव सक्सेना, आलोक सक्सेना, गोविंद आदि थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पति बोला- पांच लाख लेकर नहीं आई तो कर लूंगा दूसरी शादी, अब नौ पर एफआईआर

संबंधित समाचार