लखनऊ: लापरवाह अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, खराब प्रदर्शन वाले विभागों की लिस्ट तैयार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा सजग रहते हैं। लेकिन कई विभागों के अफसर जनता की समस्याओं पर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझते। अब ऐसे लापरवाह अफसरों को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई योगी सरकार करने जा रही है। यूपी में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) और हेल्पलाइन के माध्यम से आई शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर सीएम ऑफिस ने लापरवाह अफसरों की एक लिस्ट तैयार की है। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में शामिल विभागों और अफसरों  को खुद मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है। जिसमें उनसे सम्बंधित विषय को लेकर जवाब मांगा गया है।       

सूत्रों के अनुसार सीएम योगी जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली पर खफा हैं। सीएम ऑफिस जनसमस्याओं की रैंकिंग में टॉप टेन अच्छा प्रदर्शन करने वाले और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों की सूची तैयार की है। जिसके अनुसार सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर गाज गिरना तय है। 

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक', जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने जनता को लिखे पत्र में कहा 

संबंधित समाचार