बरेली : एसआई समेत तीन आरक्षी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित
बरेली, अमृत विचार। एसआई सचिन शर्मा, आरक्षी अनिल पाल, आरक्षी शुभम कुमार, आरक्षी अंकित कुमार जो कि थाना इज्जतनगर में तैनात हैं को रिश्वत लेकर अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करते हुए कर्तव्य पालन के प्रति बरती गई घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता , स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संबंध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 17(1) (क) के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।
क्या है मामला ?
इन सभी पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि ये 12 जनवरी 2023 को एक टैम्पो के चालक अरुण कुमार व सामान के मालिक आरिफ खां एवं एक बस के चालक अशफाक अहमद व अब्दुल रउफ को अनावश्यक रुप से पकड़कर इज्जतनगर थाने ल गए और उक्त व्यक्तियों को थाने की हवालात मे निरुद्ध रखा। उनसे एक-एक लाख रुपए की मांग की एवं उ.नि. सचिन शर्मा द्वारा एक मुकदमे से संबंधित प्रकरण में मदद करने लिए फरहद उर्फ गुड्डू से 25,000 रुपए रिश्वत ली।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
