रामपुर : शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने पत्नी पर ताना तमंचा, विरोध करने पर पीटकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात चल रहा हेड कांस्टेबल शराब के नशे में गुरुवार रात को तमंचा लेकर पत्नी के पास पहुंच गया। विरोध करने पर पत्नी और बच्चों को पीटकर घायल कर दिया। किसी तरह से पत्नी बच्चों के बीच में जाकर छिप गई। उसके बाद पुलिस को फोन करके बुलाया। जहां पुलिस ने उसको तमंचे के साथ गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आई। उस पर सख्त कार्रवाई कर दी है। पत्नी ने एक महिला सिपाही से उसके संबंध होने का आरोप लगाया है।
 
जिला अमरोहा के पीपलीकलां निवासी नीरज रानी यहां की रहने वाली हैं लेकिन वह मौजूदा समय में  कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रानपुर रोड में एक किराए के मकान में रह रही हैं। उसका कहना है कि मेरी शादी 2010 में पास के ही रहने वाले चमन सिंह से हुई थी, जोकि इस समय पुलिस लाइन में हेड कास्टेबल के पद पर तैनात है। मेरे दो बच्चे भी हैं। सभी लोग इस किराए के मकान में रह रहे हैं। वह शराब पीकर आए दिन मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता है। छह अप्रैल की रात को पति ने शराब के नशे में बच्चों और मेरे साथ मारपीट कर दी थी। 

विरोध करने पर उसने तमंचा निकालते हुए मेरे ऊपर तान दिया, कहा कि आज तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। जिसके बाद हमला करना शुरूकर दिया। जिसके बाद महिला और उसके बच्चे जान बचाकर किसी तरह से थाने पहुंच गए। उसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी चमन सिंह के मकान पर पहुंची, तो वह तमंचे के साथ घर में बैठा था। पुलिस ने मौके से जाकर उसको पकड़ने के बाद थाने ले आई। जहां उस पर कानूनी कार्रवाई कर दी है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504,506 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि जिला बिजनौर के रहने वाली एक महिला सिपाही बरेली में तैनात है। उसके पति के उसी से संबंध हैं। जिसके चलते वह मेरे और मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता है। सास सुसर के समझाने के बाद भी वह नहीं मानता है। 

तत्कालीन इंस्पेक्टर से गाली-गलौच करने में शामिल था, हेड कांस्टेबल
हेड कास्टेबल चमन सिंह पहले भी चर्चाओं में रह चुका है। कुछ समय पहले सीओ सिटी के कार्यालय के पास भी शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर से गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था। इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। 

पुलिस लाइन में तैनात हेड कास्टेबल ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए तंमचा तान  दिया था। जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आए। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानून  कार्रवाई कर दी है। -गजेंद्र त्यागी, शहर कोतवाल

ये भी पढ़ें:- रामपुर : महिला चिकित्सालय में नवजात की मौत, भड़के परिजन

 

संबंधित समाचार