UPPCS परीक्षा की टॉप-10 रैकिंग में शाहजहांपुर के बीएसए कुमार गौरव का पांचवां स्थान, पुरुष वर्ष में किया टॉप
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने यूपीपीएससी यूपीपीसीएस परीक्षा की टॉप-10 रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है। पुरुषों की रैकिंग में वह पहले स्थान पर हैं। उनकी उपलब्धि पर परिवार के साथ ही जिले के शिक्षकों ने खुशी जताई है। शुक्रवार देर रात पीसीएस का रिजल्ट घोषित हुआ। कुमार गौरव ने बताया कि उन्होंने 2022 की परीक्षा में पुरुष वर्ग में पहली और ओवर आल पांचवीं रैंक हासिल हुई है। कुमार गौरव जिला अंबेडकर नगर के ब्लॉक रामनगर के मूल निवासी हैं। इससे पहले 2019 में नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति मिली थी, जिसे उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। वह असिस्टेंट कमांडर सीआरपीएफ की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। बाद में वह बीएसए बन गए। अबकी उन्होंने शानदार कामयाबी हासिल की है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में काउंसलर की ड्यूटी पर लगी रोक, मरीजों को देख रहा था डॉक्टर बनकर
