रामपुर : फसल खराब होने के बाद कर्ज से चिंतित किसान की हृदय गति रुकने से मौत
एसडीएम ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया
किसान की मौत पर विलाप करते परिजन।
बिलासपुर(रामपुर), अमृत विचार। थाना भोट क्षेत्र निवासी एक किसान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि किसान पर बैंक का तीन लाख से ज्यादा का कर्ज था। गेहूं की फसल खराब होने की वजह से उसे कर्जा चुकता करने की बहुत चिंता थी। जबकि एसडीएम ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पजावा निवासी रोशन लाल (65) पुत्र श्यामलाल के परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम रोशन लाल खेत से अपने घर आए। उन्होंने परिजनों के बीच बैठकर बताया कि उनकी डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। उनके ऊपर ग्राम पंजाब नगर स्थित प्रथमा बैंक का तीन लाख से ज्यादा का फसली ऋण है। वह फसली ऋण न चुका सकने को लेकर परेशान हो गये थे।
रात करीब 9:00 बजे अचानक किसान की तबीयत खराब होने लगी। परिजन उसे लेकर ग्राम मुल्लाखेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन किसान को नगर निवासी एक चिकित्सक के पास लेकर आए। चिकित्सक ने किसान की हालत गंभीर देख भर्ती करने से मना कर दिया। बाद में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को रेफर कर दिया।
जिसके बाद परिजन रात में किसान को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान के पुत्र रिंकू कुमार ने बताया कि शनिवार को उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार कर दिया है। मामले की सूचना ग्राम प्रधान मुन्नी बेगम को दे दी है। जबकि ग्राम प्रधान के पुत्र मुबारक हसन ने बताया कि वह मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : सड़क पार कर रहे तेंदुए को वाहन से कुचलकर मौत
