रामपुर : सड़क पार कर रहे तेंदुए की वाहन से कुचलकर मौत
सड़क पर मृत पड़ा तेंदुआ।
मसवासी(रामपुर), अमृत विचार। सड़क पार कर रहे तेंदुए की अज्ञात वाहन से कुचल मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बन्नाखेड़ा रामनगर भेजा।
शुक्रवार देर रात खटीमा - पानीपत राजमार्ग पर कनौरा गांव के निकट सड़क पार कर रहे तेंदुए को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मामला उत्तराखंड बॉर्डर का होने के कारण वन रेंजर लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को सड़क से उठवाया।
उधर कनौरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए देखे जाने की सूचना कई बार वन अधिकारियों को दी गई लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। यदि वन विभाग मामले को गंभीरता से लेकर कनौरा गांव के जंगल में पिंजरा लगा देता तो तेंदुआ पकड़ में आ सकता था। उसकी जान बच सकती थी।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश की शक्तियों में कटौती संबंधी विधेयक संसद को लौटाया
