पीलीभीत: ...तो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के बाद डीलिंग कर छोड़ते थे एसओजी प्रभारी!
पूरनपुर के एक व्यक्ति का दावा, केस हल्का करने को भी वसूली गई रकम
पीलीभीत, अमृत विचार। नेपाल और उत्तराखंड की सीमा से सटे जनपद पीलीभीत में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ और पुलिस की फजीहत साथ चल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही तस्कर की कस्टडी में पिटाई के मामले में घिरने के बाद सीओ कोतवाल पर प्रकीर्ण वाद दायर करने के आदेश न्यायालय ने किए।
24 घंटे पहले ही एक किलो अफीम की बरामदगी कर की गई प्रेस वार्ता में आधी अधूरी जानकारी ने फजीहत कराई। अब एसओजी प्रभारी पर ही तस्करों को सांठगांठ कर छोड़ने और डीलिंग करने जैसे संगीन आरोप लग गए हैं। पूरनुपर के एक व्यक्ति ने इसे न सिर्फ शिकायत की बल्कि एक वीडियो भी जारी कर दिया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुरकलां के निवासी मोहम्मद अयाज खां पुत्र रियाज खां ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग डीजीपी समेत कई जगह शिकायती पत्र भेजकर यह कहा है कि 26 फरवरी को पकड़े गए उकसे रिश्तेदारों से चरस बरामद हुई थी। जिसमें महिला को छोड़ने और उसके पति से कम बरामदगी दिखाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये लिए गए।
अभी भी एक लाख रुपये मांग रहे हैं। इतना ही नहीं एसओजी टीम पर एक आरोप यह भी लगाया गया है कि मादक पदार्थ तस्करी के कई बड़े धंधेबाजों से सांठगांठ है। शिकायत पत्र में कई तस्करों के नाम और जगह का जिक्र करते हुए आरोप लगाए गए हैं कि कितने रुपये लेकर किस किस स्थान से छोड़ा गया।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे सख्त एक्शन लिया जाएगा---अतुल शर्मा, एसपी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बिटिया की शादी के 25 दिन पहले क्यों लिखानी पड़ी पिता को FIR, जानिए मामला
