मुरादाबाद : एडीएम न्यायालय कक्ष में होंगे महापौर के नामांकन, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
निकाय चुनाव के नामांकन में जुटा प्रशासन, DM ने तैयारियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। पहले चरण में जिले में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष में महापौर पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि मुशायरा ग्राउंड में 70 वार्डों के लिए बने काउंटर पर पार्षद पद के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट और सदर तहसील का निरीक्षण कर नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023 : चुनाव की बजी रणभेरी, दावेदारों के सियासी मठ हुए गुलजार
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने महापौर और वार्ड पार्षदों के नामांकन के लिए तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार के सामने मुशायरा ग्राउंड में बैरिकेडिंग कर वार्ड वार काउंटर बनाने, प्रत्याशियों, प्रस्तावकों, समर्थकों के आने जाने के रास्ते बनाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया। एसएसपी हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह को नामांकन के लिए पूरी व्यवस्था कराकर इसकी मानीटरिंग करने और आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एसएसपी के साथ नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तहसील सदर में नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।
11 निकायों के 243 वार्डों में 947506 मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
मुरादाबाद। नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में जिले में चार मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। जिले के 11 निकायों में जिसमें एक नगर निगम, दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के 243 वार्डों में 9,47,506 मतदाता प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर लिखने के लिए ईवीएम और बैलेट के जरिए चार मई को वोट डालेंगे। इसमें नगर निगम के 70 वार्डों में 6,73,843 मतदाता सर्वाधिक हैं। इन निकायों में मुरादाबाद नगर निगम, नगर पालिका परिषद बिलारी और ठाकुरद्वारा, नगर पंचायत भोजपुर, पाकबड़ा, अगवानपुर, कांठ, उमरी कलां, नगर पंचायत महमूदपुर माफी, नगर पंचायत कुंदरकी और नगर पंचायत ढकिया है। इसमें 243 वार्ड हैं।

आदर्श आचार संहिता प्रभावी आज 11 बजे से नामांकन शुरू
मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर स्थानीय स्तर पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन और अन्य कार्यक्रमों में गंभीरता से जुट जाएं। बताया कि नामांकन मंगलवार से लेकर 17 अप्रैल तक दिन में 11 से दिन में तीन बजे तक होगा। महापौर पद का नामाकंन एडीएम प्रशासन के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय कक्ष में होगा। जबकि पार्षद पद के लिए नामाकंन मुशायरा ग्राउंड में और तहसीलों में अन्य नगर निकायों के लिए नामाकंन होंगे। जिले में 11 नगर निकायों में चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सौ फीसदी पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कंट्रोल रूम के प्रभारी बने परियोजना निदेशक
मुरादबाद। नगर निकाय चुनाव में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगर निकाय ने कलेक्ट्रेट परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसका प्रभारी परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चंद्र मिश्रा को बनाया है। उनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा अनामिका सक्सेना, वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा और सहायक अभियंता डीआरडीए को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर 0591-2410886, 0591-2413025 पर निकाय चुनाव से संबंधित सूचना और शिकायत दी जा सकती है। इसका निस्तारण इसके माध्यम से होगा।
20 को नाम वापसी, 21 को उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटन
मुरादाबाद। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व महापौर चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। 20 अप्रैल को नाम वापसी की जा सकेगी। 21 अप्रैल को प्रतीक चिह्न का आवंटन दिन में 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा है। कहा कि किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। चार मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। 13 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, शहर में राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और बैनर उतरवाए
