अयोध्या: चार बिस्वा जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे 11.75 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी निवासी अरुण सिंह पुत्र स्व. हरिशचंद्र सिंह को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग के बगल कूढ़ाकेशवपुर स्थित चार बिस्वा जमीन दिलाने के नाम पर 11.75 लाख रुपये हड़प लिए गए। रकम वापस देने का दबाव बनाने पर उनको धमकी दी गई।
 
शिकायत पर पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर मामला अदालत पहुंचा। सीजेएम प्रथम की अदालत के आदेश पर कैंट पुलिस ने तीन के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी, गाली-गलौज व धमकी की धारा में केस पंजीकृत किया है। 
    
शिकायत में पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2019 में उनके मित्र अखंड प्रताप सिंह निवासी पड़ेलवा चितावा थाना तारुन ने मनीष पांडेय निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी जनौरा कोतवाली नगर से मुलाकात कराई और अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बधवा कूढ़ाकेशवपुर निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी मनोज कुमार की परिक्रमा मार्ग स्थित जमीन दिखा 12 लाख में 4 बिस्वा जमीन दिलाने की बात कही। 

कहा कि कुछ रुपया लेकर हमने एग्रीमेंट करा रखा है। पीड़ित ने किस्तों में अखंड और मनीष को कुल 11.75 लाख रुपये का भुगतान किया। बैनामे को कहा तो दोनों ने आपस में मनमुटाव की बात कह टालमटोल की और फिर साकेतपुरी कॉलोनी के पास दूसरी जमीन दिलाने का झांसा दिया। 

रकम वापसी का दबाव बनाया तो कुछ चेक दिए गए लेकिन रकम का आहरण नहीं हो सका। दोनों एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगे और बाद में गाली-गलौज की गई तथा फिर पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई नहीं की तो अदालत का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

संबंधित समाचार