अयोध्या: अयोध्या की रज से महाराष्ट्र में लगेगी हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महाराष्ट्र के अमरावती में हनुमान जी की सबसे ऊंची 111 फिट की मूर्ति लगाने के लिए अयोध्या से पवित्र रज और सरयू नदी का जल महाराष्ट्र ले जाया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राम रज सौंपा था, जो रथ यात्रा के साथ मुम्बई रवाना हुआ। यह यात्रा अयोध्या से निकलकर प्रयागराज होते हुए महाराष्ट्र जाएगी। 

इस यात्रा के प्रभारी कुश उपाध्याय बताते हैं कि अमरावती में एशिया की सबसे ऊंची दूसरी मूर्ति की स्थापना के लिए सांसद नवजीत राणा व विधायक रविजीत राणा के नेतृत्व में लोग रज को 11 कलशों में एकत्र करके अमरावती के लिए रवाना हुए हैं। 

अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल और प्रयागराज से गंगा नदी और वहां की मिट्टी को भी लिया जाएगा। इसी तरह देश के अन्य धार्मिक स्थलों से भी जल और मिट्टी को एकत्रित किया गया है। इन सबका उपयोग हनुमानजी की मूर्ति के शिलान्यास के समय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चार बिस्वा जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे 11.75 लाख

संबंधित समाचार