अमरोहा : युवती ने चार्जर के केबल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए मंगेतर को बताया जिम्मेदार, परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को कर दिया सुपुर्देखाक
अमरोहा, अमृत विचार। एक युवती ने अपने हाथ पर दो लाइन का सुसाइड नोट लिखने के बाद मंगेतर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। युवती ने मोबाइल चार्जर के केबल से गला घोंटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाह से चार माह पहले बेटी के आत्मघाती कदम से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्देखाक कर दिया। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
शहर के मोहल्ले का एक बुजुर्ग ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। एक बेटा नौकरी के लिए छत्तीसगढ़ में रहता है, तो दूसरा दिल्ली में है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने तीसरी बेटी का रिश्ता करीबी रिश्तेदारी में ही संभल निवासी युवक के साथ तय कर दिया था।
बकरीद के बाद निकाह होना था। मंगेतर से युवती की रोजाना मोबाइल पर बातचीत होती थी। रविवार को युवती घर में अकेली थी। जब परिजन कहीं गए हुए थे, तो युवती ने मंगेतर से मोबाइल पर बातचीत के दौरान ही चार्जर के केबिल का गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमरे में लगे लोहे के एंगल में केबल का दूसरा हिस्सा फंसाकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। चीख पुकार के बीच किसी की नजर उसके हाथ पर पड़ी तो हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार मंगेतर को ठहराया था। मामला रिश्तेदारी से जुड़ा हुआ था लिहाजा आनन-फानन में परिजनों ने शव को सुपुर्देखाक कर दिया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : फसल खराब होने के बाद कर्ज से चिंतित किसान की हृदय गति रुकने से मौत
