मुरादाबाद: कटघर में एक ही भूमि का दो बार किया बैनामा, छह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक ही भूमि को दो बार बेचने के आरोप में कटघर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी के रहने वाले अमित कुमार पुत्र टीकम सिंह ने सीजेएम कोर्ट ने याचिका दाखिल की। बताया कि नन्हें सिंह पुत्र बाबूराम मूलरूप से उत्तराखंड में नैनीताल रामनगर के रहने वाले हैं। मुरादाबाद सदर तहसील के बहादुरपुर पट्टी गांव में गाटा संख्या 50 के रकबा 1.3440 हेक्टेयर भूमि का छठां हिस्सा नन्हे सिंह पुत्र बाबूराम के नाम था। नन्हें सिंह कुल 0.224 हेक्टेयर भूमि के मालिक थे।
नन्हें सिंह ने अपने हिस्से की संपूर्ण भूमि अमित कुमार की मां पुष्पा रानी पत्नी विशनलाल निवासी टांडा उज्जैन थाना कोतवाली काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के नाम बैनामा कर दी। भूमि बैनामा करने के एवज में उन्होंने आठ लाख रुपये भी प्राप्त किए। छह मार्च 2020 को भूमि की रजिस्ट्री कराई गई। इस बीच 23 जुलाई 2021 को पुष्पा रानी की मौत हो गई।
इसकी भनक लगने के बाद आठ अक्टूबर 2021 को नन्हे सिंह ने कूटरचित तरीके से उक्त भूमि को दोबारा बेच दिया। आरोपी से हमसाज होकर चन्द्रशेखर पुत्र सुबरन सिंह ने पुष्पा देवी की भूमि का अपने नाम बैनामा करा लिया। इस खेल में ममता पत्नी चन्द्रशेखर निवासी गोपाल नगर थाना कोतवाली रामनगर, नैनीताल, देवेन्द्र पुत्र रूपराम निवासी नया झरना पहाडी, जिला नैनीताल, रामकुमार पुत्र रामलाल निवासी मोहल्ला गंज थाना कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर व दिलीप ठाकुर पुत्र तारा कमल ठाकुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड शामिल हैं। तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर कटघर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : निकाय चुनाव के नामांकन में जुटा प्रशासन, DM ने तैयारियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
