बरेली: संत करते हैं समाज को जागृत और हैं सनातन को जोड़ते
बरेली, अमृत विचार : राजेंद्र नगर स्थित श्री नीलकंठ मंदिर में वार्षिकोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास गोपाल कृष्ण महाराज ने बताया कि बसंत आता है तो वातावरण हरा भरा हो जाता है। इसी प्रकार जब संत आते हैं तो सोता हुआ भी जाग जाता है। ऐसी भगवत महिमा निराली है, संत समाज को जागृत करते हैं और सनातन को जोड़ते हैं।
इस अवसर पर भक्तों ने भागवत की महाआरती की। कथा के मध्य भक्तिमय भजनों की धुन पर श्रद्धालु तालियां बजा कर प्रभु का गुणगान करते रहे। कथा के दौरान अनिल सक्सेना, सतीश कातिब, उपेंद्र भसीन, संजय अरोड़ा, पवन अरोड़ा, एसडी शर्मा, परमजीत जग्गी, अनिल गुप्ता, जगदीश भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: कूलर, मटके, टोपी, गमछे सब पर महंगाई की गर्मी
