अयोध्या: भाजपा नेता के पिता की डंपर से कुचल कर मौत, लोगों ने जाम किया NH
मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर चौराहे पर मंगलवार करीब साढ़े ग्यारह बजे एक बेकाबू डंपर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के पिता व पूर्व शिक्षक को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इससे क्षुब्ध सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं और रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया गया है। डंपर सड़क निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था पीएनसी का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है। मृतक ह्रदय राम तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी के पिता और जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने पहुंचकर मिल्कीपुर बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली को जाम कर दिया है।

ग्रामीणों द्वारा हाईवे को जाम करने की सूचना मिलते ही इनायत नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए अन्य थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी
