Photos: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग, सौ से अधिक घर जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सोल। दक्षिण कोरिया के तटीय शहर गंगनुंग में चल रही तेज हवाओं से लगी आग में करीब सौ घर जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। योनहाप समाचार एजेंसी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) की यहां तेज हवाओं का प्रकोप और मौसम शुष्क रहने की चेतावनी देने के बाद, गंगनुंग के नांगोक-डोंग जिले में सुबह करीब 0830 बजे पहाड़ी पर स्थित जंगल में आग लग गई।

Image

 सोल से 168 किमी पूर्व और गंगवोन प्रांत के अन्य पूर्वी तट क्षेत्रों में गंगनुंग में तूफानी हवाएं चल रही है। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार तेज हवाओं के कारण आग तेजी से रिहायशी इलाकों में फैल रही है जिसके कारण अब तक लगभग एक सौ घर जल चुके हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Image

 रिपोर्ट के अनुसार शहर की सरकार ने आग से प्रभावित जिले के निवासियों और पर्यटकों को आपदा चेतावनी संदेश भेज उन्हें सामुदायिक सेवा केंद्रों या गंगनुंग आइस एरिना में जाने के लिए कहा गया।

Image

अग्निशमन अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए तीन सौ से अधिक दमकलों, छह हेलीकाप्टरों और दो सौ अग्निशमन ट्रकों को तैनात किया है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका ने यात्रा संबंधित वर्तमान विकास पर बुलाई बैठक, दूसरे देशों से किया संकटग्रस्त देश में स्थिरता दर्शाने का आग्रह

संबंधित समाचार