आगरा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम कर रही काबू पाने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। यूपी में बीते कई दिनों से आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मंगलवार को जिले के रकाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और बढ़ गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों के अनुसार आग लगने में फिलहाल अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें - बहराइच: प्रधान पुत्र ने लाभार्थी को वापस किया रिश्वत का रुपया, परियोजना निदेशक ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार