पीलीभीत: भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि बोले- तेरी नौकरी खा जाऊंगा, घर कर दूंगा वीरान...जानिए पूरा मामला
बरखेड़ा ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि समेत दो पर एफआईआर
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की बल्लियों की टक्कर से एक ग्रामीण के छत की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जब विरोध किया तो चालक के पक्ष में ब्लॉक प्रमुख बरखेड़ा के प्रतिनिधि आ गए और ग्रामीण से गाली गलौज कर अभद्रता की। घर के बाहर खड़े होकर धमकियां दी गई। बरखेड़ा पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
बरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ग्राम डंडिया रांझे के निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो अप्रैल को बिना नंबर के ट्रैक्टर से एक व्यक्ति गांव के ही उमराय लाल के घर भूसा लेकर आया था। ट्रैक्टर में लंबी बल्लियां लगी हुई थीं। इन बल्लियों के टकराने से पीड़ित के घर की छत की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई।
जिससे नीचे दरबाजे पर खड़े बच्चे बाल-बाल बच गए। फिर चालक से कहासुनी हो गई। ट्रैक्टर चालक ने रौब झाड़ते हुए ब्लॉक प्रमुख बरखेड़ा के बेटे/प्रतिनिधि कमलेश गंगवार को फोन लगा दिया और पीड़ित की उनसे बात कराने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़ित ने बात करने से मना कर दिया तो 15 मिनट बाद ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पीड़ित के घर आ गए और गाली गलौज व धमकाना शुरू कर दिया। यह भी धमकाया कि उन्हीं के अंडर में ब्लॉक में नौकरी करता है, नौकरी भी खा जाऊंगा। तेरा घर भी वीरान कर दूंगा।
अपशब्दों का इस्तेमाल कर परिवार का असहनीय अपमान किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से जानमाल का खतरा जताया। बरखेड़ा पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार के खिलाफ धारा 427, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ बृजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गईथी। मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढे़ं- पीलीभीत का एक ऐसा गांव जहां दैवीय आपदा ने सात दिन में राख कर दिए दो दर्जन घर, जानिए क्या बोले ग्रामीण
