बहराइच: भाजपा जिला प्रभारी की अगुवाई में मनाई गई जयंती ज्योतिबा फुले की जयंती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नानपारा में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी नीरज सिंह रहे। जनपद के बलहा ब्लॉक के प्रमुख कृपाराम वर्मा के कार्यालय पर आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि जिला हो या देश कहीं भी निर्बल वर्ग आगे बढ़ रहा है तो इसका श्रेय ज्योतिबा फुले को जाता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले ने निम्न वर्ग को आगे बढ़ाने और शिक्षा से जोड़ने के लिए हर कदम उठाया था। 

जिलाध्यक्ष रामकरन टेकरीवाल ने कहा कि ज्योतिबा फूले आवाज थी। ब्लॉक प्रमुख कृपाराम वर्मा ने कहा कि आज सभी को ज्योतिबा फुले के आदर्श का पालन करना चाहिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव सागर गौतम, रूप नारायण जायसवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण मदेशिया, शेर सिंह कसौंधन, आलोक गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-ज्योतिबा फुले ने समाज को जोड़ने का कार्य किया: सांसद लल्लू सिंह

संबंधित समाचार