बरेली: सरकारी क्रय केंद्रों पर 485 क्विंटल हुई गेहूं की खरीद

जिले में 1 अप्रैल को शुरू हुई थी खरीद, अब तक 75 केंद्रों का नहीं खुला खाता

बरेली: सरकारी क्रय केंद्रों पर 485 क्विंटल हुई गेहूं की खरीद

बरेली, अमृत विचार : जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर 1 अप्रैल से खरीद शुरू हो चुकी है। विपणन शाखा, भारतीय खाद्य निगम, मंडी समिति, पीसीएफ समेत 10 एजेंसियों के 121 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 75 क्रय केंद्रों पर अभी तक बोहनी तक नहीं हुई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में 46 केंद्रों पर 478 क्विंटल गेहूं की खरीद हो सकी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: घूमने के बहाने लाई सहेली, बुला लिया बॉयफ्रेंड

पिछले दिनों मौसम में आए बदलाव को देखते हुए विपणन विभाग के अधिकारी अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद बढ़ने की संभावना जता रहे थे, लेकिन क्रय केंद्रों का हाल यह है कि 11 दिन बीतने के बाद भी महज 46 केंद्रों पर ही खरीद शुरू हो सकी है।

केंद्र प्रभारियों को खरीद बढ़ाने के निर्देश: डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने मंगलवार को क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों की कई व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान जनपद में खोले गए विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

कहा कि गेहूं की कटाई तेजी के साथ शुरू हो गई है। केंद्रों पर गेहूं लेकर किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। चेतावनी दी कि केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न होने चाहिए। नमी के नाम पर अनावश्यक परेशान किया तो कार्रवाई तय है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मनचले शोहदे की तलाश में पुलिस, दो बहनों के लिए बना मुसीबत