रामपुर : महिला समेत तीन और कोरोना संक्रमित मिले, 15 हुई संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शहर में महिला समेत दो केस तो एक संक्रमित मिलक में भी निकला, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का फैलाव, सभी संक्रमितों को घरों में कराया गया है क्वारंटीन, शुरू किया उपचार, जिला अस्पताल में जांचों का दायरा बढ़ाया गया, एहतियात की सलाह

एडी हेल्थ से बातचीत करते सीएमएस

रामपुर, अमृत विचार। पिछले चौबीस घंटे के भीतर जनपद में एक महिला समेत तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों के बराबर मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। कोरोना का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि कोरोना की चौथी लहर में जनपद में अब तक 15 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को जो संक्रमित मिले हैं। उन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। दो आरटपीसीआर की जांच में आर एक प्राइवेट ट्ररूनेट की जांच में संक्रमित मिला है। 

 मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि संक्रमितों को उपचार के लिए होम क्वारंटीन करा दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क के आने वाले लोगों के भी जांच के लिए सैंपल भेजे दिए गए हैं। संक्रमण काफी तेज गति से फैलता जा रहा है। संक्रमितों जनपद में अब तक 15 संक्रमित मिल चुके हैं। 

 नोडल अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच में तीन संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से बचने के लिए काफी एहतियात बरतने जरूरत है। बाहर से आते समय लोगों को तुंरत ही जांच कराए, इससे अपने साथ परिवार को कोई खतरा नहीं रहेगा। बल्कि इससे आप सुरक्षित रहेंगे। वहीं जांचों का दायरा भी बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बाहर आने जाने में मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह भी दी जा रही है। 

जिला अस्पताल में एडी हेल्थ की मौजूदगी में मॉकड्रिल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पजाल में माकड्रिल एडी हेल्थ डा. रेखा रानी की मौजूदगी में किया गया। जिसमें राज्य द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने कोविड-19 के उपचार से संबंधित अन्य सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। जिसमें पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, वेंटीलेटर संचालन, आक्सीजन आपूर्ति, बीएसएल लैब टू को भी देखा। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डा. एसपी सिंह को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा जनपद के चिकित्सालय में उपलब्ध होनी चाहिए। इसके बाद पीएम केयर फंड द्वारा स्थापित 1000 एलपीएम और लिक्विटड मेडीकल यूनिट के बारे में जानकारी ली। जिसमें सीएमएस डा. एचके मित्रा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में पीएम केयर फंड से दो आक्सीजन प्लांट संचालित है। इस अवसर पर सीएमओ डा. एसपी सिंह, सीएमएस डा. एचके मित्रा, नोडल अधिकारी पंकज द्विवेदी, एनास्थटिक डा. लक्ष्मण मेहता, लैब का समस्त कई स्टाफ कर्मी शामिल रहे। 

1440 की जांच में चार संक्रमित पाए गए 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों में तीन दिन के भीतर 1440 लोगों ने अपनी अपनी जांच कराई है। जिसमें चार संक्रमित हैं। आठ अप्रैल को 528 लोगों की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला, जबकि 9 अप्रैल को 444 लोगों की जांच एक संक्रमित, 10 अप्रैल की जांच में तीन संक्रमित मिले है। जबकि स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 2500 जांचे कराना का लक्ष्य है। जिसमें मात्र पांच  छह सौ लोगों की जांच कराई जा रही है। अगर ज्यादा से ज्यादा होती है तो संक्रमितों की संख्सा बढ़ सकती है।

जनपद में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं, सभी को उपचार के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। कोविड को लेकर की गई तैयारियां का जायजा लेने में एडी हेल्थ आई। जिन्होंने माकड्रिल भी कराया गया है। उनको व्यवस्थाएं सही मिली।-डा. एसपी सिंह, सीएमओ।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, सुनवाई टली

संबंधित समाचार