बरेली: मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी को किया भंग

अवैध लाइन डालने के मामले में नए सिरे से जांच के लिए नई कमेटी बनाई, किसके इशारे पर सुभाष क्षेत्र में कालोनी में डाली गई अवैध लाइन, जांच में होगा साफ

बरेली: मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी को किया भंग

बरेली, अमृत विचार : एक कॉलोनी में अवैध तरीके से विद्युत लाइन डालने के मामले में मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। मामले में नए सिरे से जांच के लिए नई कमेटी बनाई है। कमेटी को सात दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सुभाषनगर की एक कॉलोनी में अवैध तरीके से बिजली लाइन बनाने का मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन की हरियाली पर फिर चली इंजीनियरिंग की आरी, काटा गया हरा पेड़

सोमवार को शिकायत के बाद जब टीम जांच को पहुंची तो मौके पर 6 खंबे और 100 मीटर तार मिला था। एसडीओ महेंद्र सिंह की शिकायत पर अधिशासी अभियंता आरके पांडे ने मामले की जांच एसडीओ विजय कनौजिया और अकाउंटेंट आशीष कुमार को दी थी। मंगलवार को मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने अधिशासी अभियंता द्वारा गठित जांच टीम को भंग कर दिया। उन्होंने मंगलवार को एसई वर्क्स, एक्सईन और एक अकाउंटेंट का जांच दी है।

इसलिए...भंग की अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी: अवैध लाइन डालने का मामला जिस क्षेत्र में प्रकाश में आया है, वह प्रथम डिवीजन में आता है। अधिशासी अभियंता ने जांच कमेटी में सिविल लाइंस एसडीओ को शामिल किया था, जो प्रथम डिवीजन में आते हैं। शिकायत करने वाले एसडीओ भी इसी डिवीजन के हैं। इसलिए, मुख्य अभियंता ने पुरानी भंग कर नई कमेटी जांच के लिए बनाई।

मामला गंभीर है। जिसको देखते हुए दोबारा से जांच कमेटी का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय टीम से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।- राजीव कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता

ये भी पढ़ें - बरेली: सरकारी क्रय केंद्रों पर 485 क्विंटल हुई गेहूं की खरीद