Kanpur News : Covid के प्रति स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट, कमियां मिलने पर यह निर्देश दिए
कानपुर में कोविड के प्रति स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट।
कानपुर में कोविड के प्रति स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट।कांशीराम अस्पताल में संयुक्त निदेशक के सामने बीपी मशीन नहीं चली। अधिकारियों ने मिली कमियों को समय रहते दूर करने को बोला।
कानपुर, अमृत विचार। देश के कई जिलों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले के स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने नौ सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। अधिकारियों ने मिली कमियों को समय रहते दूर करने को बोला।
जिले में कोविड संक्रमण के प्रबंधन और तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को ऑपरेशनल रेडीनेस के तहत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड, कांशीराम संयुक्त जिला अस्पताल, उर्सला, डफरीन, सेवन एयरफोर्स अस्पताल, बिठूर, घाटमपुर, सरसौल व बिल्हौर सीएचसी में चिकित्सा इकाइयों पर पूर्वाभ्यास किया गया। जीएसवीएम के कोविड अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डॉ. जितेंद्र चैहान, ब्लॉक मॉनिटर अनुराग मिश्रा, सुधेश अवस्थी , अपर नगर मजिस्ट्रेट (सप्तम) ऋषभ वर्मा ने मेडिकल कॉलेज के डॉ. आरके सिंह (एसआईसी), डॉ. शुभ्राशू शुक्ला ( सीएमएस), केविड नोडल अधिकारी डॉ. सौरव अग्रवाल, डॉ आरके वर्मा व डॉ. अरुण आर्य के साथ मॉकड्रिल किया।
टीम ने कोविड अस्पताल में आईसीयू, आइसोलेशन बेड की उपलब्धता, वेंटिलेटर एचएफएनसी, बाएं पैप की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 से संबंधित औषधियां, रेमदेसीविर, एलएमडब्ल्यूएच अन्य जरूरी दवा और आरटीपीसीआर किड्स की उपलब्धता देखी। कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में लखनऊ से आए संयुक्त निदेशक डॉ.ऋषि सक्सेना ने वेंटिलेटर की स्थिति, ऑक्सीजन स्तर व पल्स रेट आदि देखी। साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, कंसट्रेटर, कोविड वार्ड, कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक लोजीस्टिक जैसे दवा, आईवीफ्ल्यूड व उपकरणों के साथ प्रयोग होने वाली पेरिफेरल्स आदि का निरीक्षण किया। बीपी मशीन पहले तो नहीं चली, लेकिन दोबारा कोशिश करने में चली।
मिली कमियां समय रहते ठीक करने के निर्देश
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि ऑपरेशनल रेडीनेस के तहत हुई मॉक ड्रिल में कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण से निपटने व उसकी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। अस्पतालों में कोविड प्रबंधन की तैयारियों व स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया। मॉकड्रिल में जिन चिकित्सा इकाईयों में कमी पाई गई है, उन्हें समय रहते पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया। बुधवार को को भी विभिन्न चिकित्सा इकाइयों पर मॉकड्रिल होगी। लोगों से अपील है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे और मास्क जरूर लगाए।
