अयोध्या : टीजीटी और पीजीटी प्रवक्ताओं के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, ब्यौरा जुटाने के निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। सहायता प्राप्त इंटर व हाईस्कूल कालेजों में तैनात टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं का अब बोर्ड से समायोजन होगा। पहले यह डीआईओएस को करना था, मगर अब बोर्ड ने समायोजन प्रक्रिया को अपने अधीन ले लिया है। इसके तहत सभी एडेड कालेजों से ब्यौरा जुटाने का निर्देश दिया गया है।
जिले में करीब पचास सहायता प्राप्त कालेज हैं। इसके चलते जुलाई तक शिक्षकों के स्कूल बदल दिए जाएंगे। वर्षों से एक ही स्कूलों में जमें बैठे शिक्षकों को अब दूर भी जाना पड़ सकता है। बताया जाता है कि बोर्ड से जब समायोजन प्रक्रिया होगी तो इसमें जिला स्तर से कुछ नहीं होगा। डीआईओएस को केवल ज्वाईनिंग के आदेश जारी करने होंगे। समायोजन को लेकर शिक्षकों को स्कूल बदलने का डर सता रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि समायोजन प्रक्रिया सीधे बोर्ड से होगी। बोर्ड की गाइड लाइन के आधार पर जिले में कार्य किया जाएगा। इसके लिए सभी सहायता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है।
इस तरह होगा समायोजन
इसमें सबसे पहले कक्षाओं में विषयवार छात्रों की संख्या देखी जाएगी। अलग-अलग स्कूलों की छात्र संख्या देखने के बाद जहां छात्र कम होंगे और शिक्षक ज्यादा होंगे तो उन शिक्षकों को हटाकर ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां छात्र ज्यादा होंगे और शिक्षक कम होंगे। जिले के किसी भी ब्लॉक में उस शिक्षक को भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Up Nikay Chunav 2023 : संजय निषाद ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी 18 सीटों की लिस्ट
