चुनाव नजदीक...पीलीभीत के 173 हिस्ट्रीशीटर लापता, 20 मृत
62 वर्तमान में जेल में बंद, 835 मौजूद, अब दौड़ेगी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के 173 हिस्ट्रीशीटर पुलिस रिकार्ड में लापता हैं। वह कहां और क्या कर रहे हैं...अभी फिलहाल इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं। 20 मृत तो 62 के जेल में बंद होने की पुष्टि एडीजी पीसी मीना के निर्देश पर जोन स्तर से कराए गए अवलोकन में हुई है। जिसके बाद चुनावी माहौल को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए दो सप्ताह के भीतर कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Pilibhit: 152 अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की अग्नि परीक्षा...खाका तैयार
