Pilibhit: 152 अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की अग्नि परीक्षा...खाका तैयार
158 वार्डों में 2,92,619 मतदाता 415 मतदान स्थलों पर डालेंगे वोट, तैयारियां पूरी
पीलीभीत, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का खाका तैयार कर लिया है। नए आरक्षण आने के बाद सूची में कुछ फेरबदल किए गए हैं। वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में जिले में जहां 360 बूथ तय़ किए गए थे तो अबकी बार इनकी संख्या 415 हो गई है। इस बार 55 बूथ बढ़ाए गए हैं। वहीं नवसृजित नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में भी 28 बूथ बनाए गए हैं। इस बार 152 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं। इन बूथों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
इस बार निकाय चुनाव में 10 निकायों के 158 वार्डों में 2,92,619 मतदाता 415 मतदान स्थलों पर वोट डालेंगे। इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 110 निर्धारित की गई है। जबकि वर्ष 2017 में 101 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2017 की अपेक्षा इस बार 39,463 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। पीलीभीत नगर पालिका में 25 सामान्य, 69 संवेदनशील, 56 अतिसंवेदनशील बूथ निर्धारित किए गए हैं। यहां कुल मतदान स्थलों की संख्या 150 है। पूरनपुर में संवेदनशील 39, अतिसंवेदनशील 08 बूध निर्धारित किए गए हैं।
यहां कुल बूथों की संख्या 47 है। बीसलपुर नगर पालिका में 91 मतदान स्थलों में 41 सामान्य, 28 संवेदनशील, 22 अतिसंवेदनशील हैं। नगर पंचायत जहानाबाद के 17 मतदान स्थलों में 09 संवेदनशील, 08 अतिसंवेदनशील हैं। नौगवां पकड़िया के 28 मतदान स्थलों में 06 संवेदनशील, 14 अतिसंवेदनशील, जबकि 08 अतिसंवेदनशील प्लस हैं। बरखेड़ा के 17 मतदान स्थलों में 12 संवेदनशील, 15 अतिसंवेदनशील हैं। न्यूरिया के 25 मतदान स्थलों में 04 सामान्य 06 संवेदनशील, 15 अतिसंवेदनशील हैं। बिलसंडा के 19 मतदान स्थलों में से 11 संवेदनशील, 08 अतिसंवेदनशील हैं। वहीं कलीनगर के समस्त 11 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील हैं। गुलड़िया भिंडारा के 10 मतदान स्थल में से 05 अतिसंवेदनशील और 05 अतिसंवेदनशील प्लस हैं।
फैक्ट फाइल:-
तहसीलों की संख्या- 05
नगर पालिकाओं की संख्या - 03
नगर पंचायतों की संख्या- 07
कुल वार्डों की संख्या- 158
कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 110
कुल मतदान स्थलों की संख्या- 415
कुल मतदाताओं की संख्या- 2,92,619

पूर्व में निर्धारित किए गए 415 मतदान स्थलों पर ही मतदान होना है। इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। अभी कुछ अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की संख्या घट-बढ़ सकती है। एसडीएम और सीओ की रिपोर्ट आना अभी बाकी---राम सिंह गौतम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
पुलिस ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर कड़ी निगरानी की तैयारी कर ली है। भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट भी जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा चुकी है--- अतुल शर्मा, एसपी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जिंदा इंसान को मरा बताकर बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र, पालिका कर्मी निलंबित
