प्रयागराज: उमेशपाल की मां ने सरकार की कार्रवाई पर उठाए गम्भीर सवाल
कहा, अतीक जंगल का शेर है, उसके मारे जाने पर मिलेगा इंसाफ
अमृत विचार, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को गुरुवार को सीजीएम कोर्ट में पेश कराने के लिए कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज लाया गया है। जिसके लिए सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इस मामले में मृतक उमेश पाल की मां ने प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर गम्भीर सवाल उठाते हुए कहा कि अतीक अहमद जंगल का शेर है। उसकी बीवी डॉन है। उन लोगो ने मेरे बेटे को मारा, दो सुरक्षा कर्मी को मारा है। वो भी मेरे बेटे की तरह थे। जब तक सब नही मारे जाएगे, हमे इंसाफ नही मिलेगा।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज कोर्ट मे पेश करने के लिए लाया गया है। इससे पहले भी अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ को लेकर पुलिस कोर्ट में बी रिमांड अर्जी दाखिल करेगी। इधर अतीक के आने को लेकर मृतक उमेशपाल की मां शांति पाल और पत्नी जया पाल का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को मृतक उमेशपाल पाल की मां ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या को 50 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक धुरंधरों को गिरफ्तार नहीं किया है।
शांति देवी ने अतीक अहमद को जंगल का शेर बताया और उसकी पत्नी को डॉन कहा है। वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि छोटे-मोटे आरोपियों को गिरफ्तार कर सरकार अपना पलड़ा झाड़ने का काम कर रही है। जबकि बेखौफ हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मां शांति देवी ने एक बार फिर कहा कि मेरा बेटे के साथ मारे गए सुरक्षा कर्मी भी बेटे की तरह थे। जो मुकदमा चलेगा वो तीनो का चलेगा। हम तीनों का केस लड़ेंगे। लेकिन जो जड़ ही उसे खत्म करना होगा।
ये भी पढ़ें:- बस्ती: गांजा तस्कर को एक साल कठोर कारावास की सजा
