बरेली: दुस्साहस! छात्रा की स्कूटी रोककर शोहदा बोला- चलो होटल देंगे 20 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

छात्रा के इनकार करने पर की मारपीट, पुलिस पर सपा नेता के कहने पर पीड़िता को थाने से भागने का आरोप

बरेली, अमृत विचार : एक शोहदे ने सारी हदें पार कर दीं। स्कूटी से घर जा रही छात्रा को रास्ते में रोक लिया। होटल में उसके साथ चलने को कहा। 20 हजार रुपये देने की बात कही। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता को सपा नेता के कहने पर थाने से गाली गलौज कर भगा दिया। बाद में एसएसपी के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

ये भी पढ़ें - बरेली: एक तरफा प्यार में प्रेमिका के घर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, परिजनों को धमकाया

सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि वह बीटेक की छात्रा है। उसके घर के पड़ोस में रहने वाला सिद्धार्थ सक्सेना आए दिन परेशान करता है। बताया कि 6 अप्रैल को वह मां के साथ कचहरी गई थी। वहां मां को छोड़कर स्कूटी से घर आ रही थी। रास्ते में सिद्धार्थ मिल गया और उसकी स्कूटी रोककर अश्लील हरकतें करने लगा।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी कहने लगा कि तुम्हारा परिवार अभी मुसीबत में है। मेरे साथ होटल चलो, 20 हजार रुपये दूंगा। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने फोन से मां को मामले जानकारी दी। मां के आने पर वह थाना सुभाषनगर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से धक्के देकर भगा दिया। आरोप है कि एक सपा नेता के कहने पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी।

इस पर वह एसएसपी अखिलेश चौरसिया से मिली। तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं आरोपी पीड़िता को धमका रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: थाने में 8 दिन तक युवक को 'थर्ड डिग्री टॉर्चर'! प्राइवेट पार्ट भी किया जख्मी, लड़की बरामदी के लिए पार की हदें

संबंधित समाचार