IPL 2023 : संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
आईपीएल ने बयान में कहा, यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है...
चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं।
Dhoni bhai, thodi der ke liye waha… pic.twitter.com/2pWwpXtF5j
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023
आईपीएल ने बयान में कहा, यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान में आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया था। राजस्थान की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जबकि चेन्नई को इस सत्र में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी-रवींद्र जडेजा की विस्फोटक पारियों के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग-16 में करारी हार झेलनी पड़ी। उसे राजस्थान ने 3 रन से हराया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। धोनी-जडेजा ने आखिरी 12 बॉल में 4 छक्के और एक चौका जमाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
ये भी पढ़ें : Team India: 'कुछ खिलाड़ी की 4 मैच में हो जाती है हवा टाइट, NCA के परमानेंट सदस्य बन गए हैं', इस गेंदबाज पर भड़के Ravi Shastri
