Bloody Daddy Photos: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में आए नजर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ब्लडी डैडी का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म ब्लडी डैडी के पोस्टर में शाहिद कपूर बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ अंकुर भाटिया भी हैं।

340846818_273283868356898_2701008479834179219_n

 शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि इसका टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है।

340846818_273283868356898_2701008479834179219_n

बताया जा रहा है कि फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद अंडरकवर कॉप के रोल में दिखने वाले हैं।

340662110_927278005221845_1493056753070874330_n

 फिल्म में वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए दुश्मनों से टक्कर लेते हुए दिखेंगे। फिल्म में रोनित रॉय और संजय कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई है।

340655595_2496965453792576_2553931355674973451_n

'ब्लडी डैडी' को फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक रीमेक बताया जा रहा है। 'ब्लडी डैडी' शाहिद कपूर की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए रॉनित रॉय ने लिखा, 'जब मैं इसकी शूटिंग कर रहा था तो मैं एक्साइटेड था।

https://www.instagram.com/p/Cq75u8eMg3G/

अब इसे देखने के लिए और भी अधिक एक्साइटेड हूं।' मालूम हो कि 'ब्लडी डैडी' साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म नट ब्लैंच का ऑफिशियल अडॉप्शन है।

https://www.instagram.com/p/Cq-AeTGL6E9/

इससे पहले शाहिद कपूर  वेब सीरीज फर्जी  में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में शाहिद कपूर ने सनी नाम के आर्टिस्ट का रोल निभाया था, जो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके फेक नोट छापने लगता है। सीरीज में विजय सेतुपति और राशि खन्ना की एक्टिंग को भी लोगों  ने खूब सराहा।

ये भी पढ़ें:- Video: 'मेरे दोस्त आओ और हमें जश्न मनाते देखो', सतीश कौशिक को याद कर अनुपम खेर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

संबंधित समाचार