अयोध्या: निकाय चुनाव में पुरजोर ढंग से उठेगा रेलवे फाटक निर्माण का मुद्दा, लामबंद हो रहे वोटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भरतकुंड - भदरसा नगर पंचायत क्षेत्र 

पूराबाजार, अयोध्या। भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत में चुनाव घोषणा होते ही नैपुरा के पास रेलवे फाटक के निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। पहले भदरसा नगर पंचायत मतदाताओं की संख्या 9860 थी। वहीं इस बार कई गांव को मिलाकर भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत नामकरण किया गया है। सीमा विस्तार के बाद वोटरों की संख्या करीब 30 हजार हो गई है। नगर पंचायत विस्तार के दौरान नैपुरा गांव को भी शामिल किया गया है।

प्रयागराज हाईवे से नैपुरा से दोस्तपुर  को जाने वाले इसी संपर्क मार्ग पर विस्तारित नगर पंचायत के कई गांवों के लोगों का आने - जाने का रास्ता है। अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग भी नैपुरा के पास ही है। जिस पर फाटक निर्माण के लिए लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा। निर्माण ना होने की स्थिति में लोकसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार भी किया था।

अब नगर पंचायत में शामिल हो जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक के निर्माण की मांग तेज होती जा रही है।नैपुरा गांव के अश्वनी कुमार, रामनरेश, मनोज कुमार निषाद, देवी प्रसाद निषाद बताते हैं कि रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग का फटक ना होने से गांव जाने के लिए कम से कम 15 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है। केवल पैदल ही इधर से जाया जा सकता है।

चुनाव के दौरान हम लोग इसके निर्माण की मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो चुनाव बहिष्कार की रणनीति भी बनाई जाएगी। वहीं भदरसा बाजार के पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर स्थित तमसा नदी पर पुल निर्माण की भी मांग जोर पकड़ रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सांसद रितेश पांडेय ने किया सात सड़कों का लोकार्पण

संबंधित समाचार