Atiq Son Asad Encounter : राजू दास ने की 51 हजार के इनाम की घोषणा, सपा के पवन ने एनकाउंटर को बताया फर्जी
अमृत विचार, अयोध्या। प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने इसमें शामिल एसटीएफ और पुलिस टीम को 51 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। वहीं प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तेज नरायन पांडेय पवन ने इनकाउंटर पर सवाल उठाया है और इसे फर्जी करार दिया है।
एनकाउंटर को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा है कि झांसी में पूरी तरह से फेक एनकाउंटर हुआ है। उन्होंने कहा है कि सरकार को कानून और न्यायालय पर भरोसा नहीं है। भाजपा सरकार में लगातार फर्जी एनकाउंटर व कस्टोडियल डेथ की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। आरोप लगाया कि कानून में विश्वास न होने के चलते भाजपा सरकार फर्जी एनकाउंटर करवा प्रदेश में दहशत का माहौल बना रही है। इसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। वहीं हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद आभार देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी को संविधान और कानून के राज से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। योगी सरकार माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी है। खुले आम बमबाजी और गोलीबारी कर हत्या में शामिल ऐसे सभी लोगों के खिलाफ योगी सरकार और प्रशासन को ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक यूपी में भाजपा की सरकार है और बाबा मुख्यमंत्री हैं, माफिया शांत हो जाएं या फिर प्रदेश छोड़ कर भाग जाएं अथवा जेल की राह पकड़ लें। उन्होंने एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम को 51 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: कोर्ट में सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन, UP की अदालतों में बढ़ाई गई सुरक्षा
