Pilibhit: क्रय विक्रय समिति चुनाव में फिर भिड़े सत्ताधारियों के दो गुट, मारपीट
तय समय सीमा के बाद राज्यमंत्री पक्ष के लोग पहुंचे थे नामांकन कराने, जिलाध्यक्ष गुट ने किया विरोध
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर एकजुटता का संदेश देते हुए तैयारियों में जुटे भाजपाइयों की सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव में जमकर फजीहत हो गई। एक दिन पहले बीसलपुर में विवाद हुआ तो दूसरे ही दिन गुरुवार को शहर में राज्यमंत्री और जिलाध्यक्ष गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए।
तय समय सीमा के बाद नामांकन कराने के लिए राज्यमंत्री समर्थकों के पहुंचते ही दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया। उसके बाद तीखी झड़प और मारपीट हो गई। पुलिस पहले तो सत्ताधारियों के आगे बेबस दिखी। मगर, अधिकारियों के खुद मोर्चा संभालने के बाद मामला सख्ती कर शांत करा दिया गया। पीएसी के जवान भी मुस्तैद कर दिए गए।
सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव को लेकर गुरुवार को भी सत्ताधारी आपस में ही गुटबाजी के बीच सड़कों पर झगड़ते दिखाई दिए। शहर के लोहा मंडी में स्थित स्थित कार्यालय पर सभापति, उपसभापति आदि के चुनाव होने थे। इसे लेकर सुबह से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई थी। दोपहर 12 बजे तक नामांकन होने थे।
आरोप है कि तय समय सीमा के बाद राज्यमंत्री पक्ष से कुछ लोग नामांकन कराने के पहुंच गए। जिलाध्यक्ष/संगठन पक्ष के समर्थकों ने इसका विरोध कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हाथापाई हो गई। पुलिस बल मौके पर ही मौजूद था। उसने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीच बचाव कराया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर जाकर सख्ती कर मामला शांत करा गए। उसके बाद पुलिस पीएसी की निगरानी में प्रक्रिया पूरी कराई गई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराने को 13 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
