पीलीभीत: शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराने को 13 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
पीलीभीत, अमृत विचार। शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ और एआरओ की तैनाती के बाद अब 10 निकायों में 13 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी है। तीनों नगर पालिकाओं को दो जोन तो वहीं सात नगर पंचायतों को एक-एक जोन में बांटा गया है। इसके अलावा तीन जोनल और चार सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रिजर्व में रखा गया है।
नगर पालिका पीलीभीत में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम सिंह गौतम और सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नगर पालिका पीलीभीत में पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसी तरह नगर पालिका पूरनपुर में एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला और एसडीएम (न्यायिक) अमित कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यहां पर चार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
नगर पालिका बीसलपुर में एसडीएम आशुतोष गुप्ता और डिप्टी कलेक्टर दिग्विजय सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। नगर पंचायत जहानाबाद में परियोजना निदेशक राजकरनपाल को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा यहां पर केवल दो ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा में एसडीएम सौरभ यादव को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यहां पर भी दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
नगर पंचायत बिलसंडा में बीसलपुर एसडीएम (न्यायिक) ऋषिकांत राजवंशी को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यहां पर भी दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसी तरह नगर पंचायत बरखेड़ा में तहसीलदार करम सिंह चौहान, नगर पंचायत कलीनगर में एसडीएम शिखा शुक्ला, नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में एसडीएम (न्यायिक) संदीप यादव और नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में सदर एसडीएम देवेंद्र कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी जगह दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
तीन जोनल और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व
विषम परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तीन जोनल और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा है। डीसी मनेरगा मृणाल सिंह, जिला होम्योपेथिक अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. मीरा वर्मा को आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया है। इसके अतिरिक्त गांधीनगर पशुचिकित्साधिकारी डा. सौरभ सिंघई, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बृजेश यादव, डिप्टी रेंजर शेर सिंह और अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राहुल वर्मा को आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
फैक्ट फाइल:-
नगर निकायों की संख्या- 10
नगर पालिकाओं की संख्या- 03
नगर पंचायतों की संख्या- 07
कुल वार्डों की संख्या- 158
कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 110
कुल मतदान स्थलों की संख्या- 415
कुल मतदाताओं की संख्या- 2,92,619
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,53,337
महिला मतदाताओं की संख्या- 1,39,282
नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आरओ और एआरओ पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं। कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट में बदलाव किया गया है। जिले में 13 जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। - राम सिंह गौतम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राजस्व।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए 13 जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा बूथ सत्यापन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव कराने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। - प्रवीण कुमार लक्षकार, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी।
ये भी पढे़ं- चुनाव नजदीक...पीलीभीत के 173 हिस्ट्रीशीटर लापता, 20 मृत
