बरेली : एक घंटा से ज्यादा खड़ी रही लोहित एक्सप्रेस, रसुईया में लिया था डाउन लाइन पर ब्लॉक
बरेली, अमृत विचार : ब्लॉक की वजह से लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को रसुईया में ब्लॉक की वजह से लोहित एक्सप्रेस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 1 घंटा से ज्यादा खड़ी रही। गर्मी और ट्रेन में भीड़ की वजह से यात्री परेशान हो गए। रेल अधिकारियों के मुताबिक बरेली-लखनऊ डाउन लाइन पर रसुईया में 1:30 से 2:30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था।
ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिला फिर मौका, पिछले सत्र के छात्रों को राहत
दोपहर 1:40 बजे ट्रेन संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, लेकिन ब्लॉक के कारण ट्रेन को रवाना नहीं किया गया। काफी देर तक ट्रेन प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी रहने से टीटीई से लेकर यात्री तक स्टेशन मास्टर कार्यालय में पता करने के लिए आने लगे। जिसपर उनको आगे ब्लॉक के बारे में जानकारी दी गई। दोपहर करीब 2:45 बजे ट्रेन को सिग्नल मिला तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
निरस्त ट्रेनें चलने से मिली राहत: रसुईया में ब्लॉक की वजह से निरस्त की गईं कई ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया। गुरुवार को निरस्त की गईं कई ट्रेनें बहाल होकर बरेली जंक्शन पर पहुंची। जिसमें त्रिवेणी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, अवध असम आदि ट्रेनें शामिल रहीं। दूसरी तरफ ट्रेनों के लेट पहुंचने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा।
कई ट्रेनें गुरुवार को देरी से पहुंचीं। जिसमें 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 2 घंटा 24 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 1 घंटा 54 मिनट, 15005 राप्ति गंगा एक्सप्रेस 1 घंटा 52 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।
ये भी पढ़ें - बरेली: कॉलेज के छात्रों ने किया सांस्कृतिक केंद्र का भ्रमण
