Pilibhit: बीडीओ का कार्यालय बना बेडरूम, कुर्सी पर बैठे-बैठे खर्राटे लेते नजर आए BDO साहब, देखें Video
पीलीभीत, अमृत विचार। योगी सरकार दफ्तरों में जन सुनवाई को लेकर गंभीर है। मगर, मातहत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसकी बानगी बरखेड़ा ब्लॉक से सामने आई। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे बीडीओ बरखेड़ा प्रेमपाल सिंह अपने दफ्तर में ही सोते नजर आ रहे थे।
Pilibhit: बीडीओ का कार्यालय बना बेडरूम, कुर्सी पर बैठे-बैठे खर्राटे लेते नजर आए BDO साहब, देखें Video pic.twitter.com/vpYTwwKac3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 13, 2023
वहीं फरियादी बाहर परेशान थे। बरखेड़ा बीडीओ प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आंख में दवाई डालकर कुछ देर के लिए आंखें बंद की थी। इतनी ही देर में किसी व्यक्ति ने शरारत कर दी।
यह भी पढ़ें- Pilibhit: गुणवत्ता पर वार...पैर लगाते ही उखड़ी 50 लाख की लागत से बनी सड़क, वीडियो वायरल
