मुरादाबाद : ललित कौशिक के खाते से लेनदेन का विवरण खंगाल रही पुलिस, नए सिरे से पूछताछ की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कारोबारी कुशांक गुप्ता की हत्या से संबंधित साक्ष्य मिले

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता ललित कौशिक कानून के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं। बुधवार को सिविल लाइंस पुलिस ने स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की हत्या से संबंधित साक्ष्य बरामद किया। अगवानपुर ओवरब्रिज के समीप भाजपा नेता की निशानदेही पर सिविल लाइंस पुलिस ने 315 बोर के एक तमचे का खोखा बरामद किया। जबकि कुख्यात शूटर केशव सरन शर्मा की निशानदेही पर वहीं से एक कारतूस बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली। अब पुलिस की नजर ललित कौशिक के उन बैंक खातों पर गड़ी है, जिससे लाखों रुपये के लेनदेन हुए हैं। रुपये के लेनदेन की तह तक जाने की कोशिश में पुलिस नए सिरे से ललित कौशिक से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। 

12 जनवरी 2022 की रात महानगर के रामगंगा विहार में कारोबारी कुशांक गुप्ता के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के 14 माह बाद 23 मार्च 2023 को सिविल लाइंस पुलिस ने कुशांक हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि कुशांक की हत्या की साजिश मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने रची। ललित कौशिक के इशारे पर उसके साले के भांजे केशव सरन शर्मा ने कुशांक के सिर में गोली मारी। घटना स्थल से शूटर को फरार कराने में बाइक चालक खुशवंत सिंह उर्फ भीम ने मदद की। तीनों आरोपी फिलहाल जेल में कैद हैं।

पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की। वहां से प्रतिबंधित बोर की मैगजीन व आठ लाख रुपये नगद बरामद किए। नगदी व आर्म्स एक्ट के मामले में 11 अप्रैल को पुलिस ने पूर्व प्रमुख को रिमांड पर लिया। ललित कौशिक की निशानदेही पर रामगंगा स्थित चट्टा पुल के समीप 32 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया। हालांकि नाइन एमएम की वह पिस्टल नहीं मिली, जिसकी खाली मैगजीन पूर्व प्रमुख के घर से बरामद हुई थी। आठ लाख रुपये के बावत ललित कौशिक ने पुलिस को बताया कि पांच लाख रुपये शूटर केशव सरन शर्मा, दो लाख रुपये खुशवंत सिंह उर्फ भीम व एक लाख रुपये विकास शर्मा
को देने थे। 

ललित कौशिक के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बुधवार रात पौने नौ बजे से सवा 11 बजे तक दूसरी बार ललित कौशिक सिविल लाइंस पुलिस की रिमांड पर रहा। ललित कौशिक की निशानदेही पर अगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे से 315 बोर की एक गोली का खोखा पुलिस ने बरामद किया। जबकि गुरुवार को शूटर केशव सरन शर्मा की निशानदेही पर अगवानपुर स्थित ओवर ब्रिज से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।

ललित कौशिक की निशानदेही पर एक खोखा व केशव की निशानदेही पर एक कारतूस बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस फिलहाल ललित कौशिक व उसकी बीवी के बैंक खातों के लेनदेन की डिटेल खंगाल रही है। लेनदेन से संबंधित सवाल ललित कौशिक से पूछे जाने शेष हैं। पुलिस कुशांक की हत्या की असल वजह का पता लगाने में जुटी है। -अर्पित कपूर, सीओ सिविल लाइंस, मुरादाबाद।

ये भी पढ़ें :  श्वेताभ तिवारी हत्याकांड: ललित कौशिक से 14 घंटे तक होगी पूछताछ, मिलेंगे अनसुलझे सवालों के जवाब

 

संबंधित समाचार