श्वेताभ तिवारी हत्याकांड: ललित कौशिक से 14 घंटे तक होगी पूछताछ, मिलेंगे अनसुलझे सवालों के जवाब
आज सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक मझोला पुलिस की कस्टडी में रहेगा पूर्व ब्लाक प्रमुख, सीजेएम कोर्ट ने ललित के साथी खुशवंत सिंह उर्फ भीम चौधरी की दो घंटे की रिमांड भी की मंजूर
श्वेताभ तिवारी (फाइल फोटो)
मुरादाबाद, अमृत विचार। श्वेताभ तिवारी हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद भी कई सवाल अभी अनुत्तरित हैं। इन सवालों से परेशान पुलिस जवाब की तलाश में ललित कौशिक से पूछताछ करने जा रही है। शुक्रवार को ललित कौशिक 14 घंटे तक मझोला पुलिस की कस्टडी में होगा। गुरुवार को मझोला पुलिस की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने मूंढापांडे के पूर्व प्रमुख की 14 घंटे पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। ऐसे में श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की सभी कड़ियों के जुड़ने व पर्दे के पीछे छिपे सच के सामने आने की उम्मीद बढ़ गई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार स्थित साईं गार्डेन कालोनी निवासी सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या 15 फरवरी की रात दिल्ली रोड पर की गई। मझोला स्थित बंसल कॉम्पलेक्स के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा कर सीए को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के डेढ़ माह बाद 31 मार्च को मझोला पुलिस ने सीए हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पाकबड़ा थानाक्षेत्र के गांव गिंदौडा के रहने वाले शूटर केशव सरन शर्मा व रेती स्ट्रीट निवासी विकास शर्मा उर्फ गुग्गू को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दावा किया कि सीए की हत्या की साजिश मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक ने रची थी।
भोजपुर के हुमायूंपुर गांव निवासी खुशवंत सिंह चौधरी उर्फ भीम शूटर केशव के साथ घटना स्थल पर मौजूद था। खुशवंत शूटर केशव सरन शर्मा की बाइक चला रहा था। ईंट भट्ठा मजदूर के अपहरण व जान से मारने की कोशिश फिर कुशांक हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी ललित कौशिक 25 मार्च से ही जेल में है। बीते मंगलवार व बुधवार को ललित कौशिक को रिमांड पर लेकर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमे से संबंधित साक्ष्य ललित कौशिक से बरामद किया।
सीए हत्याकांड में आरोपी ललित कौशिक व खुशवंत चौधरी को रिमांड पर लेने के गुरुवार को मझोला पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई। सीजेएम कोर्ट में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक शर्मा और अजय वर्मा ने पुलिस रिमांड का विरोध किया। हालांकि सुनवाई के बाद देर शाम सीजेएम कोर्ट ने आपत्तियों को खारिज करते हुए दोनों की 14-14 घंटे की रिमांड स्वीकृत की।
14 अप्रैल शुक्रवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ललित कौशिक व खुशवंत सिंह उर्फ भीम से मझोला पुलिस पूछताछ करेगी। आरोपियों से सीए हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य बरामद करने का प्रयास पुलिस करेगी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि दोनों आरोपियों को पीसीआर पर लेकर सीए हत्याकांड के बावत पूछताछ होगी। इससे हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छह माह की गर्भवती का युवक ने कराया गर्भपात, किशोरी की हालत नाजुक
