मुरादाबाद : छह माह की गर्भवती का युवक ने कराया गर्भपात, किशोरी की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस अस्पताल से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लाई थाने, किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर

कुंदरकी (मुरादाबाद), अमृत विचार। बृहस्पतिवार की दोपहर को डायल 112  पुलिस को सूचना मिली कि यहां के एक निजी हॉस्पिटल में युवक ने किशोरी का गर्भपात करा दिया। जिसमें नवजात शिशु की मौत हो गई। किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई। 
  
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक दूसरे धर्म की 6 माह की गर्भवती नाबालिग किशोरी (16) को मंगलवार की शाम नगर स्थित आरव नर्सिंग होम पर लेकर आया जहां पर उसने डॉक्टर से बात करके उसका गर्भपात करा दिया। इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई और किशोरी की हालत भी बिगड़ गई। बात तब और बिगड़ी जब आरोपी युवक अस्पताल की फीस देने में आनाकानी करने लगा और अस्पताल वालों को भी धमकाने लगा। किसी तरह ये बात किशोरी के परिजनों तक पहुंची तो  किशोरी के पिता एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इस बीच लोगों ने युवक को बातों में उलझाए रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी वहां से फरार हो गया। 

साइड
किशोरी के पिता ने थाना कुंदरकी में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने करीब 7 माह पहले बलात्कार किया था और लड़की को धमकाया था कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो उसको व उसके परिवार को जान से मार देगा । इसके बाद आरोपी लगातार डरा धमका कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच किशोरी 6 माह की गर्भवती हो गई। बताया  कि मंगलवार की शाम आरोपी डरा धमका कर उसकी नाबालिग बेटी को गर्भपात कराने के लिए डींगरपुर रोड स्थित आरव नर्सिंग होम में डॉक्टर आकिल के यहां ले आया।  वहां उसने डॉक्टर से सेटिंग करके उसकी पुत्री का ऑपरेशन करा कर उसका गर्भपात करा दिया जिसमें नवजात शिशु की मौत हो गई और उसकी पुत्री की हालत भी बिगड़ गई। पिता का आरोप है कि आरोपी  उन लोगों को भी धमकियां दे रहा है।

साइड 2
महिला अपराध संबंधित मामलों में पुलिस का रवैया ढीला
इस बड़ी घटना के बाद भी देर शाम तक पुलिस पीड़ित पिता को टरकाती रही ।  बलात्कार  को बताया दूसरे थाने की घटना बताते हुए कहा कि यहां तो सिर्फ गर्भपात कराया गया है बाकी घटना तो दूसरे क्षेत्र की है। कुछ दिन पहले ही कार्यवाई न होने के चलते एक युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसमें एक दरोगा और थानाध्यक्ष सस्पेंड हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी  पुलिस का रवैया ढीला ही नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महापौर के लिए आठ और दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

संबंधित समाचार