Twitter Update: ट्विटर ब्ल्यू यूजर्स के लिए तोहफा, Twitter ने बढ़ाई ट्वीट के लिए अक्षरों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘ट्विटर ब्ल्यू’ उपयोगकर्ताओं के लिए ट्वीट में अक्षरों की अधिकतम संख्या 10,000 तक बढ़ा दी है और बोल्ड एवं इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फंक्शन भी पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने अपने ट्विटर राइट अकाउंट पर कहा, “हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट की अनुमति देता है। 

इन नई सुविधाओं का उपयोग करने के वास्ते ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें।” गौरतलब है कि अमेरिकी कारोबारी एलॉन मस्क ने अक्टूबर 2022 के अंत में ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया। ट्विटर मूलत: एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में था।

 अधिग्रहण के बाद, मस्क ने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन को बदल दिया, जिसमें ट्विटर की गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और सेंसरशिप के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना भी शामिल था। इसके अलवा, ट्विटर के लगभग दो-तिहाई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका के कर्ज के मामले पर वाशिंगटन में उच्चस्तरीय बैठक, जापान-फ्रांस के वित्त मंत्री भी रहे उपस्थित

संबंधित समाचार