Pilibhit: कहां हैं एक्सईएन साहब! अब पूरनपुर में हो गया लाखों का घोटाला, हाथों से ही उखड़ रही सड़क, देखें VIEDO
लाखों की लागत से कराया जा रहा सड़क का निर्माण
पूरनपुर, अमृत विचार। लाखों रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है। हाथ पैर मारते ही सड़क उखड़ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताकर सड़क निर्माण को रुकवा दिया। इधर, इसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।
Pilibhit: कहां हैं एक्सईएन साहब! अब पूरनपुर में हो गया लाखों का घोटाला, हाथो से ही उखड़ रही सड़क@Dmpilibhit @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/aYmURV8ldk
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 14, 2023
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका चांट से लेकर रुद्रपुर कॉलोनी तक करीब 11 सौ मीटर की सड़क का निर्माण लाखों रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क हाथ-पैर मारते ही आसानी से उखड़ रही है। इस तरह से हो रहे निर्माण कार्य पर लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क से गुजरने के दौरान पैरों से सड़क उखड़ने पर लोगों के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- Pilibhit: गुणवत्ता पर वार...पैर लगाते ही उखड़ी 50 लाख की लागत से बनी सड़क, वीडियो वायरल
उन्होंने घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया। इन दिनों निर्माण कार्य बंद है। बताया जाता है कि ठेकेदार विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी कर रहा है। सड़क निर्माण के लिए नाममात्र का कोलतार, बजरी व रेत अधिक लगाकर घटिया सामग्री लगाई जा रही है। वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दिया।
जेई अनूप कुमार ने बताया कि लोगों ने जो आरोप लगाए गए हैं। वह बिल्कुल निराधार हैं। सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है। जिस सड़क का निर्माण चल रहा है उसके चारों तरफ खेतों में गेहूं की फसल खड़ी है। कोलतार डालने के दौरान आग जलाई जाती है। लगातार हो रहीं आग की घटनाओं को देखते हुए निर्माण कार्य कुछ दिन के लिए बंद कराया गया है। जिससे कि खेतों में आग न लगे।
मामला संज्ञान में नहीं है। अगर, गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई है तो जांच करवाकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब तक सड़क ठीक से नहीं बनाई जाएगी तब तक फर्म को भुगतान नहीं दिया जाएगा--- उदय नारायण, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
यह भी पढ़ें- Pilibhit: बीडीओ का कार्यालय बना बेडरूम, कुर्सी पर बैठे-बैठे खर्राटे लेते नजर आए BDO साहब, देखें Video
