अयोध्या : जिला अस्पताल में होगा निशुल्क सीटी स्कैन, चिकित्सकों के लिखने के बाद ही हो सकेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें निजी पैथ लैब्स में सीटी स्कैन कराने के लिए जेबें ढीली नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि जिला अस्पताल में शुक्रवार से सीटी स्कैन की सेवा निशुल्क शुरू कर दी गई है। टेक्नोलॉजी के मामले में जनपद की यह दूसरी मशीन है जो 32 स्लाइस की है, यानि दिमाग का डायग्नोस कराना है तो उसके 32 भागों की जांच करेगी। जिला अस्पताल में जांच की सुविधा रविवार छोड़ हफ्ते में छह दिन रहेगी। रोजाना सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी। जांच कराने के छह घंटे बाद ही रिपोर्ट मिल जाएगी। 

प्रदेश सरकार के पीपीपी मॉडल की तर्ज पर क्रस्ना डायग्नोस्टिक से अनुबंध के बाद जिला अस्पताल के ह्दय वार्ड के पास सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। मशीन का कक्ष पूरी तरह से वातानुकूलित है। सिविल लाइन्स स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीज की ओपीडी होती है। तमाम विभागों में मरीज इलाज कराने आते हैं। एलएफटी, केएफटी, सीबीसी, लिपिड, डेंगू, कोरोना, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जैसी तमाम जांचें तो हो जाती थीं, लेकिन जब बात आती थी सीटी स्कैन की तो मरीजों को निराश होना पड़ता था। क्योंकि अलग-अलग निजी पैथ लैब्स पर सीटी स्कैन कराने का चार्ज 5 से 7 हजार तक का था। इस दौरान गरीब मरीजों को सबसे अधिक परेशानी होती थी। रविवार और राजपत्रित अवकाश के दौरान यह सेवा बंद रहेगी। 

छह वर्षों के इंतजार के बाद शुरू हुई सेवा 

मरीज लभगभ छह वर्ष से ज्यादा समय से सीटी स्कैन सुविधा की बहाली का इंतजार कर रहे थे। क्रस्ना कंपनी की ओर से केंद्र के संचालन के लिए सीटी स्कैन मशीन की पूरी यूनिट 30 जनवरी को जिला अस्पताल को भेजी गई थी। कंपनी ने अस्पताल प्रबंधन की ओर से हृदय रोग वार्ड के पास आवंटित कक्ष में इसको स्थापित करवा प्रदर्शिका बोर्ड आदि भी लगवाने का काम पूरा कर लिया था, लेकिन संचालन किसी कारण वश रुका था। 

क्षेत्रीय निदान केंद्र में लगी मशीन 2017 में हुई थी खराब 

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला अस्पताल स्थित क्षेत्रीय निदान केंद्र में स्थापित कराई गई सीटी स्कैन मशीन अप्रैल 2017 में खराब हो गई थी, तभी से मरीजों, तीमारदारों, सामाजिक संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों की ओर से मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सीटी स्कैन सुविधा बहाल कराने की मांग उठती रही।

दलाली पर लगाम लगाना चुनौती

जिला अस्पताल में जांच को लेकर अमूमन दलाली की खबरें सामने आती हैं। अस्पताल में दलाल इतने हावी हैं कि जांच के नाम पर पैसे तक वसूल लेते हैं। कई बार प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने दलालों को खबरदार भी किया। पुलिस में कंप्लेंट भी की है। अब सीटी स्कैन मशीन से जांच कराने के नाम पर दलाली न बढ़े इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। 

वर्जन 
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क शुरू हो गई है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के लिखने के बाद ही सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। प्राइवेट जांच नहीं होगी। जांच कराने के छह घंटे बाद रिपोर्ट मिल जाएगी।
- सीबीएन त्रिपाठी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

यह भी पढ़ें : बस्ती : नगर निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

संबंधित समाचार