मुरादाबाद: हरथला में टीएमयू की बस में तोड़फोड़, छात्रों से मारपीट, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
बस चालक की तहरीर पर नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा
मुरादाबाद, अमृत विचार। छात्रों से भरी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की बस पर हमला व तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर चार हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए सिविल लाइंस पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के पूर्व व वर्तमान छात्रों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
कांठ निवासी जयपाल सिंह ने सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह टीएमयू का बस चालक है। 11 अप्रैल को छात्र व छात्राओं से भरी बस लेकर पाकबड़ा से वह कांठ रवाना हुआ। बस लेकर चालक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित हरथला बाजार से चंद कदम आगे बढ़ा था। तभी पहले से ही घात लगाए खड़े लाठी-डंडों से लैस चार हमलावरों ने बस रोक ली। इसके बाद हमलावर बस में घुस गए। बस सवार छात्रों से वह मारपीट करने लगे। सरेराह मारपीट से छात्र दहशत में आ गए।
वह चीख-पुकार करने लगे। इस बीच सड़क पर भीड़ जमा होने लगी। पकड़े जाने के भय से हमलावर गाली-गलौज करते हुए बस से नीचे उतरे। हमलावरों ने छात्र जतिन, तुषार विश्नोई, अभिनव चौधरी, ईशा चौधरी व बस चालक जयपाल सिंह को बेरहमी से पीटा। बस चालक के मुताबिक हमलावरों में इस्लामनगर निवासी हसन चौधरी, टीएमयू का पूर्व छात्र दिव्यांशु राजपूत, टीएमयू में ही बीएससी नर्सिंग का छात्र अशफाक व हरथला निवासी आकिब शामिल थे।
घटना स्थल से बस रवाना होने से पहले हमलावरों ने दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया। तब तक मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पकड़े जाने के भय से हमलावर घटना स्थल पर बाइक छोड़ फरार हो गए। तब बस चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हमलावरों की बाइक पुलिस के सुपुर्द कर दी गई। घटना के बावत प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हसन चौधरी, दिव्यांशु राजपूत, अशफाक व आकिब के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मैसेज भेजकर दी सगे भाइयों को जान से मारने की धमकी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
