Unnao में कौशल किशोर ने अखिलेश यादव के बयान पर किया कटाक्ष, बोले- फर्जी एनकाउंटर बताने वाले वहां मौजूद थे क्या

उन्नाव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर किया कटाक्ष।

Unnao में कौशल किशोर ने अखिलेश यादव के बयान पर किया कटाक्ष, बोले- फर्जी एनकाउंटर बताने वाले वहां मौजूद थे क्या

उन्नाव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर बताने वाले क्या वहां मौजूद थे।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव भाजपा कार्यालय में भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर को फर्जी बताने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता के वे उस समय वहां खड़े थे क्या। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कटघर में लिया। 

शुक्रवार को कौशल किशोर उन्नाव भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। अखिलेश यादव द्वारा अतीक अहमद के बेटे के एनकांउटर को फर्जी बताए जाने के बयान को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि वे उस समय वहीं खड़े थे क्या। वैसे एनकाउंटर का मतलब होता है मुठभेड़।

जिसमें दोनों ओर से वार होते हैं। कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं वे उस समय नहीं बोले थे जब राजू पाल की हत्या की गई थी। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जयश्रीराम के नारे को बीजेपी की नौटंकी बताने वाले बयान पर कहा कि पूर्व में पांच साल वो भी कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं। तब तो वे भी जय श्रीराम के नारे लगाते थे। आज हर भाजपा कार्यकर्ता जय श्रीराम, जय अंबेडकर के नारे लगा रहा है।