बरेली: आज से कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए  भेजे जाएंगे लखनऊ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एक सप्ताह में 20 लोगों में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि, पहले सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं भेज रहा था विभाग

बरेली, अमृत विचार : जनपद में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे। मरीज कोविड के किस वेरिएंट से संक्रमित है, इसका पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौ सचिव समेत 20 सफाई कर्मी मिले अनुपस्थित, नोटिस भेजा

अभी तक अफसरों की अनदेखी के चलते जिले से कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नहीं भेजे जा रहे थे, जबकि हर रोज नए केस मिल रहे थे। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी, इसके लिए आईडीएसपी के वरिष्ठ एपिडिमियोलॉजिस्ट को आदेशित किया गया है।

जेएलए में प्रशिक्षण को आए श्रीलंका के जवानों की हुई कोविड जांच: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब दूसरे देशों से आने वाले लोगों की गहनता से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को श्रीलंका से कैंट स्थित जेएलए यानी जूनियर लीडर्स एकेडमी में प्रशिक्षण को आए जवानों की कोविड जांच की गई। जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: राहत! मरीजों को अगले माह मिलेगी थॉयराइड जांच की सुविधा

संबंधित समाचार